कैराना। गांव रामडा में 26 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे होम आइसोलेट कर दिया। साथ ही, आसपास के लोगों की कोरोना जांच भी की गई।
शुक्रवार को क्षेत्र के गांव रामडा निवासी 26 वर्षीया महिला की आरटीपीसीआर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर कोरोना पॉजिटिव महिला को होम आइसोलेट कर दिया।
उधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसपास के संपर्क में आए 86 लोगों की एंटीजन किट द्वारा कोरोना जांच की। इसके अलावा 32 लोगों के आरटी पीसीआर द्वारा सैंपल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। ब्लॉक कैराना कार्यक्रम अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि 86 लोगों की एंटीजन किट द्वारा जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।