कैराना। जनपद में वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने 4 वारंटियो गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस ने वासिल पुत्र जाहिद, इकराम पुत्र लीमू , कुरबान पुत्र रफूदीन उर्फ रूफू व कासमअली पुत्र यामीन निवासीगण ग्राम खुरगान थाना कैराना जनपद शामली सम्बन्धित मु0अ0सं0 450/2017 धारा- 447 भादवि व वाद संख्या 4514/09 वर्ष 2017 वारन्ट एनबीड्बलू सम्बन्धित न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद शामली शिव वारंट जारी होने पर उन्हें घर से गिरफ्तार करने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही के पश्चात उन्हें सक्षम न्यायालय में पेश किया गया।