कैराना। पुलिस ने नाबालिग पुत्री से छेडछाड करने के मामले में नामजद वांछित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा नाबालिग पुत्री से छेडछाड करने के मामले में पिता सचिन पुत्र जयपाल निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना को गिरफ्तार कियाा। उधर पुलिस ने गिरफ्तार नामजद वांछित आरोपी को संबंधित धाराओं मे चालानी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।