कैराना पुलिस ने चार दिन पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद करने के साथ ही वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में था कैराना पुलिस द्वारा एक वाहन चोर को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ केेे दौरान आरोपीी ने अपना नाम फारूख उर्फ शारूख पुत्र अलीमूदीन निवासी मौहल्ला नई बस्ती खैलकला कस्बा व थाना कैराना बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उसे चालानी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।