हवन-पूजन व सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन
कैराना। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान सेवा समिति कैराना द्वारा किया गया हवन पूजन व सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
        बृहस्पतिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कस्बे के चौक बाजार स्थित वैश्य धर्मशाला कटहरा में प्रातः के समय हवन पूजन किया गया तथा देर सायं के समय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।
        अधिवक्ता शगुन मित्तल ने बताया कि 8 अप्रैल दिन शनिवार को बैंड-बाजे व ढोल-नगाड़ों आदि के साथ विशाल शोभायात्रा यात्रा प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर से सायं 3 बजे निकाली जाएगींं। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष विनोद गोयल, महामंत्री कमल राज मित्तल, राजीव, ऋतिक, अश्वनी सिंघल, रजनीश गोयल, प्रमोद गोयल, जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, अतुल गर्ग, आशु, राकेश गर्ग, अभिषेक गोयल, नितिन, संदीप कश्यप, अंकित जिंदल, विजय मित्तल, आशीष नामदेव, संदीप वर्मा व राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

Comments