मतदेय स्थलों पर दुरूस्त हो व्यवस्था: डीएम


— निकाय चुनाव को लेकर डीएम ने मतदेय स्थलों व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

कैराना। निकाय चुनाव को लेकर डीएम ने मतदेय स्थलों व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर तमाम तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
   शुक्रवार सायंं डीएम शामली रवींद्र सिंह नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में पहुंचे। जहां उन्होंने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। मतदान के दिन की जाने वाली व्यवस्थाओं तथा पोलिंग पार्टियों की रवानगी के बारे में जानकारी की गई। इसके अलावा कॉलेज में ही बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम का जायजा लिया। उन्होंने भवन की स्थिति देखी और सीसीटीवी कैमरों की जानकारी। 
        इसके अलावा आर्य कन्या इंटर कॉलेज व सरस्वती शिशु मंदिर में भी मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। डीएम ने नगर पालिका परिषद कैराना ईओ को मतदान केंद्रों पर तमाम तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों पर तमाम व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीएम शिवप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
Comments