अस्थायी मार्ग से रेत के वाहनों की निकासी पर रोक


— रेत के वाहनों से परेशान ग्रामीणों ने डीएम से की थी शिकायत
— अब यमुना तटबंध से होकर हाईवे पर निकालने होंगे वाहन

कैराना। प्रशासन ने रेत के वाहनों की निकासी के अस्थायी मार्ग को गड्ढे खुदवाकर बंद करा दिया है। ग्रामीणों ने आबादी के बीच से गुजरने वाले रेत के वाहनों से हो रही परेशानियों को लेकर डीएम को शिकायत की थी।
   पिछले दिनों गांव मलकपुर निवासी ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत की थी। ग्रामीणों का कहना था कि यमुना नदी में चलने वाली रेत खदान से वाहन यमुना तटबंध के बजाय गांव खुरगान काठा नदी के निकट अस्थायी मार्ग से होकर गांव के बीच से गुजरते हैं। आबादी के बीच रेत उड़ने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों की हालत खराब हो रही है और हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने रेत के वाहनों पर रोक लगाए जाने की मांग की थी। इसके बाद डीएम ने तहसील प्रशासन को निर्देशित किया। 
        डीएम के निर्देश पर तहसील से राजस्व विभाग की टीम जेसीबी मशीन के साथ काठा नदी के निकट पहुंची। जहां पर अस्थायी मार्ग में गड्ढे खुदवाकर उसे अवरूद्ध करा दिया गया। अब खनन ठेकेदारों की ओर से रेत के वाहनों को यमुना तटबंध से होकर हाईवे पर निकलवाया जाएगा।

Comments