मुरादाबाद। मुरादाबाद के दलपतपुर के काशीपुर हाइवे पर पिकअप वैन और डीसीएम की जबरदस्त भिड़ंत में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार डीसीएम ने पिकअप में टक्कर मारी, इस भिडंत में डीसीएम पिकअप के ऊपर पलट गयी, जिससे पिकअप पर बैठे लोग दब गए। करीब 13 घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 7 मरीजों को कॉसमॉस रेफर किया गया है। सीडीओ सुमित यादव ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। हादसे का शिकार परिवार भांजी की शादी में भात देने के लिए निकला था। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।