मुजफ्फरनगर। श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड, सहारनपुर मंडल परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप की ओर से 28 मई टैलेंट शो शहर के लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड पर आयोजित होगा।
मुजफ्फरनगर के 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मई रविवार सुबह 10:00 बजे से लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड मुजफ्फरनगर में टैलेंट शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डांसिंग, एक्टिंग, योगा,इंस्ट्रुमेंटल पेंटिंग,आर्ट्स, डायलॉग्स बोलना, म्यूजिक, संगीत, गाने गीत बोलना कविता सुनाना, मिमिक्री करना आदि टैलेंट शो का आयोजन होगा। नेशनल परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप के संस्थापक रजनीकांत ठाकुर डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई के विशेष प्रयासों से टैलेंट शो का आयोजन किया जा रहा है।
टैलेंट शो के मुख्य विशेषता है कि इसमें कोई भी भाग ले सकता है सभी विजेताओं को ट्रॉफी,शील्ड सर्टिफिकेट,मेडल,प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसर मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी पर कंपटीशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सुपर फादर सुपर मदर भी कंपटीशन में भाग लेंगे।