पथिक युवाओं ने सफलतापूर्वक प्राप्त किया "आपदा मित्र" का प्रशिक्षण




👉 आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे पथिक युवा
👉 आपदा मित्र प्रशिक्षण में सुहैल अहमद ने द्वितीय तो सूरज शर्मा ने प्राप्त किया तृतीय स्थान
👉 जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मुजम्मिल ने प्राप्त किया तृतीय स्थान
  
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के छात्रों ने राज्य आपदा मोचक दल (एसडीआरएफ) लखनऊ द्वारा आयोजित आपदा मित्र के 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सफलता पूर्वक प्रतिभागिता की।
       सोमवार को महाविद्यालय पहुंचे इन सभी आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित  छात्रों का महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ योगेंद्र कुमार ने समस्त छात्रों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं शुभाशीष प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है जिसका प्रत्येक नागरिक को ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को समाज में प्रसारित व प्रचारित करने एवं आवश्यकता पड़ने पर सेवा हेतु तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया।
      महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली ने बताया कि एनडीएमए, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के कुल 25 जनपदों में आपदा मित्र परियोजना संचालित की जा रही है जिसमें कुल 10200 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाना है। वर्तमान बैच जिसकी अवधि 16 मई से 27 मई तक थी,जिसमें महाविद्यालय के लगभग 20 छात्रों ने भाग लिया था। इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण की फाइनल परीक्षा में महाविद्यालय के छात्र सुहेल अहमद ने द्वितीय स्थान तथा सूरज शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय और शामली जनपद का नाम रोशन किया। दोनो विजेता छात्रों को एसडीआरएफ लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया जिससे महाविद्यालय में अत्यंत हर्ष का माहौल है। 
     आपदा मित्रों का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों  सुहेल अहमद, सूरज शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद जाकिर, धवल जैन, सावन कुमार, राजन कुमार,  हरप्रीत कंकरवाल, प्रदीप कुमार , मोहम्मद सोहेल, अब्दुल समी, मोहम्मद हसन ने महाविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।
         इसके अतिरिक्त  27 मई शनिवार को जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र, जनपद शामली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित युवा उत्सव में महाविद्यालय के बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र मुजम्मिल को फोटोग्राफी प्रतियोगिता  में जनपद स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण- पत्र एवं 500 रूपये की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। 
      समस्त छात्रों को महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ राकेश कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार विकल, डॉ नीतू त्यागी, डॉ आंचल यादव आदि ने बधाई दी एवम् आशीर्वाद प्रदान किया। महाविद्यालय परिवार अपने इन समस्त होनहार छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
Comments