कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन ने वर्षों से बंद पुस्तकालय के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार कराया है। इसमें करीब 15 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। शीघ्र ही पुस्तकालय में पुस्तकें रखवाई जाएंगी और लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके बाद पुस्तकालय के द्वार आमजन के लिए खुल जाएंगे।
नगर के शामली रोड पर स्थित गोल मार्किट के पीछे नगर पालिका परिषद कैराना की जाकिर मेमोरियल पुस्तकालय स्थित है। पुस्तकालय का भवन जर्जर हो चुका था, जिस कारण पिछले कई वर्षों से पुस्तकालय के द्वार बंद थे। नगरपालिका प्रशासन की ओर से भवन की जर्जरता को देखते हुए उसमें रखी महत्वपूर्ण पुस्तकों तथा अन्य सामानों को भी हटवा दिया गया था। पुस्तकालय बंद होने के कारण पुस्तक प्रेमियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आईजीआरएस और तत्कालीन नगर पालिका परिषद कैराना ईओ/पीसीएस अधिकारी मणि अरोड़ा को पत्र देकर पुस्तकालय के जीर्णोद्धार कराकर उसे संचालित कराये जाने का आग्रह किया था। इसके बाद नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन ने जीर्णोद्धार कराने की पहल की थी, जिसके बाद राज्य वित्त आयोग से करीब 15 लाख रुपये का बजट जारी किया गया था। इसके बाद नगर पालिका परिषद प्रशासन की ओर से पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कराया गया था। अब पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो चुका है। नगर पालिका परिषद की ओर से पुस्तकालय भवन में पुस्तकें रखवाने और उसमें लोगों के बैठने के लिए व्यवस्थाएं कराने पर काम किया जा रहा है। शीघ्र ही यह कार्य भी पूरा हो जाएगा, जिसके बाद पुस्तकालय के द्वार खुल जाएंगे। जहां पूर्व की भांति पुस्तकों का अध्ययन और समाचार पत्र पढे जा सकेंगे। नगर पालिका परिषद कैराना के ईओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार हो गया है। शीघ्र में उसमें पुस्तकें रखवाकर संचालित कराया जाएगा।