लापता छात्र 12 घंटे बाद सकुशल बरामद


कैराना। घर से बिना बताए लापता हुए 16 वर्षीय छात्र को पुलिस ने मथुरा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। किशोर के मिलने पर परिजनों ने राहत कर सास ली।
       बता दें कि बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे कस्बेे के सर्राफा बाजार निवासी प्रदीप वर्मा का 16 वर्षीय पुत्र पारस दोस्तों के पास जाकर होमवर्क पूरा करने की बात कह कर घर से चला गया था। पारस शामली के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। देर शाम तक पारस के वापस नहीं आने पर परिजनों ने दोस्तों के घर जाकर तलाश की, लेकिन रात दस बजे तक भी पता नहीं चलने पर किशोर के पिता प्रदीप ने कोतवाली में तहरीर दी। इसी दौरान मथुरा रेलवे स्टेशन पर होने की जानकारी भी मिली। 
      वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली तथा एसआई राकेश कुमार को किशोर के परिजनों के साथ मथुरा भेज दिया। परिजन रातभर किशोर की तलाश करते रहे। 
      शुक्रवार सुबह किशोर वृंदावन के एक आश्रम में सकुशल मिल गया, जिसके बाद पुलिस व परिजन किशोर को वापस लेकर कैराना आ गए। परिजनों ने राहत की सांस ली।
Comments