शुक्रवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में सभासदों ने पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी और ईओ इंद्रपाल सिंह को ज्ञापन-पत्र सौंपा।
बताया गया कि नगर में कोई स्लाटर हाउस नहीं हैं, जिस कारण मीट विक्रेताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें पशुओं के वध के लिए मीट प्लांट में जाना पड़ता है, जहां उनसे रकम भी ली जाती है। ऐसी दशा में यदि नगर पालिका की ओर से स्लाटर हाउस को शुरू कराया जाए, तो नगर पालिका परिषद कैराना की आमदनी भी बढ़ेगी और मीट विक्रेताओं की परेशानी भी दूर हो जाएगी। इस पर सभासदों को आश्वासन दिया गया। इस दौरान तौसीफ चौधरी व राशिद बागवान आदि मौजूद रहे।