शगुन मित्तल एडवोकेट सहित पांच सभासदों को बनाया गया कावड़ मेला प्रभारी
कैराना (शामली)। पालिका सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट सहित पांच सभासदों को कावड़ मेला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
       नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने नगर के वार्ड संख्या 15 से सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट सहित वार्ड संख्या 3 से सभासद राजपाल, वार्ड संख्या 12 से सभासद मोहम्मद फुरकान, वार्ड संख्या 22 से सभासद नौशाद तथा वार्ड संख्या 24 से सभासद वासिद राणा को कावड़ मेला 2023 को सकुशल संपन्न बनाए जाने के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद कैराना का कावड़ मेला प्रभारी नियुक्त किया है। नियुक्त मेला प्रभारियों द्वारा कावड़ मेला 2023 को सकुशल संपन्न कराने हेतु कावड़ मेला ड्यूटी पर लगे पालिका कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए व्यवस्था कराना तथा उनको समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जाएं।
         पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने अपेक्षा की है कि कावड़ मेला 2023 कार्य अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील सेवा कार्य है। मानवीय दृष्टि से इसमे समर्पण एवं निष्ठा से कार्य व बहुमूल्य समय दें। ओर आप सभी अपनी देखरेख में कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करें।
Comments