कैराना। पालिका ठेकेदार के निधन पर पालिका कर्मियों द्वारा शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
शनिवार को दोपहर 2:00 बजे नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में ठेकेदार चौधरी मुल्की हसन निवासी मोहल्ला आलखुर्द कैराना के आकस्मिक निधन पर पालिका अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह की अध्यक्षता में एक शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्म शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक श्रद्धांजलि सभा में कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, जैगम हुसैन, मोहम्मद असलम, राकेश कुमार, तासीम अली, इनाम हसन, ओम प्रकाश सैनी, विपुल पंवार, रविंद्र कुमार, रविकांत आदि मौजूद रहे।