कैराना। यमुना नदी मे तेज गति से पानी के आने से जो किसान भाईयों का नुकसा हुआ है या हो रहा है जिला सहारनपुर के दर्जनो गांव और जिला शामली के सहपत, मवी, काकोर, नंगलाराई, खुरगान, मंडावर, हरियाणा के गांव तामशा, सनौली, निवादा व पथरगढ आदि मे पानी के ज्यादा आने से भारी नुकसान की सम्भावना है। यमुना नदी के किनारे बसने वाले किसानों की नींद और सुकून खत्म हो गया है जिस के लिए शासन-प्रशासन के लोग लगे हुए है पुलिस प्रशासन पर इस वक्त बडी जिम्मेदारी है। एक तरफ शिव भक्तो की कावड यात्रा का बन्दोबस्त करना और दूसरी तरफ यमुना नदी मे पानी ज्यादा आने की वजह से बांध के टुटने का खतरा और पीड़ित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना।
इस गंभीर स्थिति में आज मदरसा जाहिदिया फेज ए कामिल भूरा मे दुआईया मजलिस का आयोजन हुआ। जिस में मौलाना मोहम्मद मुनववर महासचिव जमीअत ओपन स्कूल शामली ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। वहीं, बच्चे और मदरसे के अध्यापक इस कार्यक्रम मे शामिल रहे।
मदरसे के प्रबन्धक मौलाना मोहम्मद वासिल अलहुसैनी ने इस कार्यक्रम मे मदरसे के अध्यापक और बच्चों से कहा कि इस वक्तौ हमारा इलाका युमुना नदी से पीड़ित है। शासन-प्रशासन के लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं। हमारा इन्सानियत के प्रति फर्ज है कि हम उन के लिए और किसान भाईयो के लिए दुआ करें। तमाम अध्यापक और बच्चों ने कुरआन की तिलावत की। अंत में मौलाना मोहम्मद वासिल अलहुसैनी ने शासन-प्रशासन के अधिकारयों और पानी से पीड़ित किसानों के लिए दुआ मांगी।