पॉलीथिन जब्त कर लगाया जुर्माना


कैराना। नगर पालिका की टीम ने अभियान चलाकर पांच किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की। इसके साथ ही, पांच हजार जुर्माना भी लगाया गया।
     बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशाासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में टीम ने कांधला तिराहे पर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानदारों तथा रेहड़ी—ठेली कार्मिकों के पास करीब पांच किलोग्राम पॉलीथिन पाई गई, जिसे मौके पर ही टीम ने जब्त कर लिया और भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी। 
     वहीं, टीम ने पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस अभियान से पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, सफाई नायक अबसार अहमद आदि मौजूद रहे।
...................
Comments