कैराना। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में डीएम व एडीएम ने विशाल कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाआरती भी हुई।
नगर के शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे कैराना कांवड़ सेवा शिविर ओर से आयोजित शिविर के शुभारंभ के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम रविंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथि के रुप में एडीएम संतोष कुमार सिंह पहुंचे। इस अवसर पर बीनू पंडित द्वारा महाआरती कराई गई, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ शिविर आयोजकों तथा शिवभक्त कांवड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने महाआरती कर ईश्वर से प्रार्थना की। इसके पश्चात शिविर आयोजकों की ओर से अधिकारियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम निकिता शर्मा, शगुन मित्तल, संजीव कुमार, अभिषेक, आलोक गर्ग, राकेश, संजू आदि मौजूद रहे।