मिली जानकारी के अनुसार नगर के शामली रोड पर स्थित पालिका की गोल मार्केट के पीछे आजादी अमृत काल के इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से संबंधित मेरी माटी मेरा देश अभियान की कार्य योजना के अनुसार देश के लिए जीवन न्यौछावर करने वाले वीरो के सम्मान में शिलाफलकम का लोकार्पण पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इससे पूर्व नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अमृत काल के लिए दिए गए पंच प्रण की भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का समापन माटी गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर सभासदगण, पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
.....................