कैराना। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पालिका कार्यालय पर रंगोली प्रतियोगिता हुई। इस अवरस पर छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर मनमोह लिया।
सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय पर आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, श्री दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बढ़—चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर आकर्षक रंगोलियां बनाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कैराना की छात्राओं ने प्रथम स्थान, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने द्वितीय स्थान तथा श्री दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान सभासदगणो के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, सफाई लिपिक रविंद्र कुमार, निर्माण लिपिक इरशाद अली, योजना लिपिक रविकांत, डाक लिपिक कहकशांं व सुपरवाइजर शाहिद हसन आदि मौजूद रहे।
..........................