शांति के साथ मनाए त्योहार : एसडीएम
 
कैराना। जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे अधिकारियो ने भाई चारे के साथ त्योहार मानने की अपील की। 
        रविवार को कैराना कोतवाली पर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव के नेतृत्व में शांति समति की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम ने कहा की आगामी सितंबर माह में जन्माष्टमी महोत्सव और चेहल्लूम का त्योहार मनाया जाएगा। उन्होंने कहा की पर्व में भाई चारे का पैगाम देना है,कोई भी अफ़वाह पर ध्यान ना दे। उन्होंने कहा की किसी भी तरह की परेशानी है तो उसको अवगत कराए। 
       एसडीएम ने जन्माष्टमी महोत्सव और चेहल्लूम को  शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। 
          सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने कहा कि अफवाह से बचने तथा शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखने रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है। उन्होंने  शांति बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षण विपिन मौर्य,किला गेट चौकी इंचार्ज राकेश कुमार,इमाम गेट चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
........................    
Comments