स्वतंत्रता सेनानियों की याद में किया कार्यक्रम


कैराना। स्वतंत्रता सेनानियों की याद में तहरीक अईम्मा-ए-मसाजिद के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित हुआ।
   मंगलवार की शाम नगर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में मुजाहिदीन-ए-आजादी शीर्षक पर आयोजित कार्यक्रम शुभारंभ एडीजे मुमताज अली ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मौलाना नूरूल हसन राशिद कांधलवी ने कहा कि मौलाना रहमतुल्लाह कैरानवी ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिन्होंने कैराना से करनाल तक अंग्रेजी फौज के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन पर मुकदमे चलाए गए और फांसी की सजा का ऐलान हुआ, लेकिन वह कभी पीछे नहीं हटे। इसके अलावा देश को आजादी दिलाने में अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दिया।
      मौलाना आकिल ने कहा कि यह मुल्क हम सबका घर हैं, जिसकी हमें हिफाजत करनी है। इस दौरान जामा मस्जिद के इमाम मौलाना ताहिर, मौलाना इमरान, मुफ्ती अतहर शम्सी, मौलाना मुरसलीन, मुफ्ती अब्दुल हबीब, विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन आदि मौजूद रहे।
..................
Comments