कैराना (शामली)। हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ताओं पर हापुड़ पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में जिला बार एसोसिएशन कैराना एट शामली के अधिवक्ता शुक्रवार को समस्त न्यायालयो में न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे।
बृहस्पतिवार को उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन कैराना एट शामली के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एवं महासचिव आलोक चौहान एडवोकेट ने बताया कि हापुड बार एसोसिएशन जनपद हापुड़ तथा बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अधिवक्तागणों पर हापुड़ पुलिस के द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज के विरोध में जिला बार एसोसिएशन कैराना एट शामली 01 सितंबर दिन शुक्रवार को समस्त अधिवक्तागण न्यायालयो में न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे।
....................