कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मिड डे मिल खाने के बाद उपस्थित बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलीयां खिलाई गयी।
बृहस्पतिवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को समझाया की पेट मे कीड़े अक्सर हाथो की गन्दगी के कारण होती है। इसलिए शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथो को अच्छी तरह से हाथ धोने चाहिए। अपने हाथो के नाख़ून और बाल सदा छौटे रखे । दांतो को प्रतिदिन साफ़ करें । ताजा खाना खायें। बाजार मे खुले मे रखा खाने का सामान मत खाये । पेट में कीड़े होने की वजह से कई तरह की परेशानियां रोगी को हो सकती हैं, जैसे- पेट में दर्द, अधिक भूख लगना या भूख न लगना, शरीर में खून की कमी, मुंह से बदबू आना और खुजली आदि।
उन्होंने बताया कि पेट के कीड़े आपका भोजन खा जाते हैं, एनीमिया का शिकार बनाते हैं । इसलिए आप अपनी स्वास्थ्य की रक्षा के लिए व्यक्तिगत सफाई का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम मे समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
................