कुकर्म के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

कैराना। पुलिस ने कुकर्म के मामले में वांछित नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
        बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा कुकर्म के मामले में वांछित नामजद आरोपी सावेज उर्फ शाहवाज पुत्र शहजाद निवासी ग्राम ऊंचागांव थाना कैराना जनपद शामली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वांछित नामजद आरोपी को संबंधित धाराओं में चलानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
         ज्ञात हो कि पिछलेे दिनो कैराना क्षेत्रान्तर्गत कुकर्म के संबंध में पीडित द्वारा कोतवाली कैराना पर लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली कैराना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग मु0अ0स0 445/2023 धारा 328/377/506 भादवि0 व 67 आईटीएक्ट पंजीकृत किया था। 
...................
Comments