स्मैक बिक्री से तंग कई परिवार पलायन को मजबूर


👉 महिलाओं पर स्मैक बेचने का आरोप, दर्जनों मकानों पर लिखा— 'यह मकान बिकाऊ है'

कैराना। आर्यपुरी के लोगों ने कई महिलाओं पर अवैध स्मैक बेचने का आरोप लगाया है। इसी से तंग आकर एक दर्जन से अधिक मकानों पर 'यह मकान बिकाऊ है' लिखवा दिया है। लोगों ने कहा कि यदि उनके मकान भी न बिके, तो वह पलायन कर कहीं किराए के मकानों में रहने को मजबूर हो जाएंगे। वहीं, सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की। पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
        मामला नगर के मोहल्ला आर्यपुरी का है। यहां अरशद, शौकीन, इस्लाम, यामीन, जाकिर, हनीफ, सादिक, इकराम, शमशाद, साजिद, कामिल, इसरार आदि लोगों ने अपने मकानों पर 'यह मकान बिकाऊ है' लिखवा दिया है। सोमवार को मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि उनके मोहल्ले में एक महिला के साथ मिलकर कुछ महिलाएं अवैध स्मैक का कारोबार कर रही है, जिनके पास में स्मैक खरीदने के लिए असामाजिक तत्वों का आना—जाना लगा रहता है। यामीन ने बताया कि स्मैक के कारोबार के चलते नशेड़ियों ने मोहल्ले में आतंक मचा रखा है, जिस कारण मोहल्ले के लोग परेशान हैं। इसी के चलते मकान बेचने को मजबूर हो गए हैं। व्यक्ति ने बताया कि यदि उनकेे मकान नहीं भी बिक पाए, तो वह कहीं किराए के मकानों में रहेंगे। पिछले करीब एक वर्ष से यह अवैध कारोबार चल रहा है। पुलिस को शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि शिकायत करने पर उनके साथ में आरोपी महिलाएं मारपीट और दुव्र्यवहार करती हैं। वहीं, नदीम ने बताया कि स्मैक खरीदने वाले नशेड़ी किसी भी व्यक्ति के घर में घुस जाते हैं। विरोध करने पर स्मैक तस्कर मारपीट करती हैं। उसकी माता को एक दिन पूर्व धक्का दे दिया था, जिसमें वह चोटिल हो गई। आरोपी उन्हें दुष्कर्म और छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देती है। 
         वहीं, दर्जनोंं मकानों पर 'यह मकान बिकाऊ है' है, लिखवाये जाने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोहल्लेवासियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं जानी तथा कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य का कहना है कि मोहल्लेवासी मकान पर स्मैक बेचने का आरोप लगा रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा महिला मकान में किराए पर रहती हैं। मकान मालिक को भी बुलाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments