.....हसरत ये कि मेरा कफन तिरंगा हो

👉 कुल हिंद मुशायरा व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
👉 दूरदराज से आए शायर व कवियों ने रातभर बांधा समां

कैराना। नगर पालिका परिषद प्रशासन ने आजादी के 75वेें अमृत महोत्सव और मेरा देश, मेरी माटी अभियान के तहत कुल हिंद मुशायरा व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर दूर—दराज से आए शायरों एवं कवियों ने अपने अंदाज में कलामों से रातभर समां बांधा। यहां हजारों श्रोताओं की भीड़ ने मुशायरे का लुत्फ उठाया।
   शुक्रवार की रात कस्बे के ईदगाह स्थल पर कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम शामली संतोष कुमार सिंह व एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने शमा रोशन कर किया। इस अवसर पर झांसी से आए शायर जफर कमाल ने अपना कलाम पढ़ा— 'उसकी हरकतों से ये लगा वो अमीर है नया—नया, सिक्का जब फकीर को उसने उछाल कर दिया।' प्रसिद्ध शायर अल्ताफ जिया ने अपना कलाम कुछ यूं पढ़ा— 'अपने जलते हुए सीने की दवा चाहते हैं, कूफा वाले भी मदीने की हवा चाहते हैं।' उन्होंने वतुइज्जु मंतशा गजल सुनाकर खूब समां बांधा।
     एडीएम संतोष कुमार ने भी अपने शेरों से खूब तालियां बटोरी। उन्होंने कहा— 'मेरे एक हाथ में जमजम दूजे में गंगाजल हो, दम निकले वतन ऐ तेरे लिए, हसरत ये कि मेरा कफन तिरंगा हो, कसम उठा लो सभी अब कोई दंगा न हो।' अमरोहा से आई शायरा निकहत साहिबा ने कहा— 'मुरझाए कोई फूल तो गुलदान रो पड़े, एक शख्स मर जाए तो संतान रो पड़े, ऐसी फिजा बनाओ ऐ मेरे देशवासियों, हिंदू का घर जले तो मुसलमां रो पड़े। मोहन मुंतजिर ने पढ़ा— 'तरस जाओगे जन्नत को अगर मां—बाप रोएंगे, किसी लड़की की खातिर भूलकर भी जान मत देना।' खुर्शीद हैदर ने कहा— 'खुदा का शुक्र है मां—बाप के करीब हूं मैं, न जाने कितने रईसों से खुशनसीब हूं मैं।' 
    महक कैरानवी ने यूं पढ़ा— 'गैर की बेटी को ताकने वाले, तेजी बेटी जवां हो गई है।' जुनैद अख्तर ने कहा— 'दुश्मन के आगे सिर को झुका न जाएगा, खुद्दारियों को दाग लगाया न जाएगा।' 
      उक्त कार्यक्रम शनिवार सुबह करीब तीन बजे तक चला। बारिश के कारण शाइस्ता सना के अलावा कई शायर अपने कलाम पेश नहीं कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम संतोष कुमार सिंह व संचालन इरशाद अंजुम ने किया। संयोजक पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी ने सभी श्रोताओं का धन्यवाद दिया और भविष्य में भी मुशायरा कराने का वादा किया। इस अवसर पर विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन, ईओ इंद्रपाल सिंह, कोतवाल विपिन कुमार मौर्य, पालिकाध्यक्ष के पुत्र उमर अंसारी पहलवान, इरशाद अंसारी, इनाम अंसारी सहित पालिका सभासदगण एवं पालिकाकर्मी आदि मौजूद रहे।
————————————————
Comments