अधिवक्ता सभासद एवं समाजसेवी शगुन मित्तल के पिता के निधन पर छाया शोक

कैराना। अधिवक्ता सभासद एवं समाजसेवी के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक छाया।
          मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना के सभागार कक्ष में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें पालिका के वार्ड संख्या 15 के सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट के पिता प्रदीप कुमार मित्तल सेवानिवृत्त न्याय विभाग निवासी मोहल्ला सरावज्ञान कैराना के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा शांति एवं परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान कर अधीक्षक शाकिर हुसैन,कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन,लेखाधिकारी राकेश कुमार,जलकल लिपिक तासीम अली,सफाई लिपिक रविंद्र कुमार,गृहकर लिपिक इनाम हसन,प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम,विपुल पंवार, कहकशां, रविकांत,वसीम अहमद,शहजाद अली,राजकुमार,अबसार अहमद, इकबाल हसन व शाहिद हसन सहित आदि पालिकाकर्मी मौजूद रहे।
         उधर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी तथा अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने भी पालिका सभासद शगुन मित्तल के पिता के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। वहीं, बार एसोसिएशन कैराना के पदाधिकारी एवं सदस्यगणों तथा न्याय विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों के साथ-साथ पालिका के पूर्व चेयरमैन हाजी अनवर हसन व मो राशिद, व्यापार मंडल कैराना के अध्यक्ष विपुल कुमार जैन तथा सपा विधायक नाहिद हसन सहित पालिका के सभासदगण,समाजसेवियों एवं गणमान्य लोगों ने भी गहरा दु:ख प्रकट किया  है।
          वहीं, राष्ट्रीय जंग टाइम्स परिवार अधिवक्ता सभासद एवं समाजसेवी शगुन मित्तल के पिता श्री प्रदीप कुमार मित्तल के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करता है। तथा खुदा ईश्वर से मृतक की आत्म शांति एवं परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।
.................
Comments