कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना शामली में वर्ष 2023–24 के लिए एनसीसी प्रथम एवम तृतीय वर्ष की भर्ती प्रक्रिया का प्रथम चरण पूर्ण हुआ।
मंगलवार को भर्ती के साथ 85 बटालियन एनसीसी यूपी शामली से ADM कर्नल एस.एन. ठाकुर का प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। एडीएम द्वारा महाविद्यालय में परेड स्थल का जायजा लिया गया।
भर्ती प्रक्रिया में स्वयं एडीएम कर्नल एस.एन. ठाकुर मौजूद रहे उनकी देखरेख में एनसीसी ऑफिसर सूबेदार दिगंबर, संजीव कुमार, हवलदार खेम बहादुर थापा, हवलदार कपिल व हवलदार कुलभूषण द्वारा नए छात्रों का लंबाई परीक्षण, शारीरिक परीक्षण एवं लिखित परीक्षा संपन्न कराई गई।
पहले चरण में 30 छात्रों ने भर्ती में भाग लिया। इस दौरान एनसीसी प्रभारी राम कुमार, डॉ रीनू द्वारा महाविद्यालय में एनसीसी की गतिविधियों से अवगत कराया गया एवं डॉ राकेश कुमार द्वारा NEP से संबंधित विषयों की जानकारी दी गई।
बता दें कि महाविद्यालय में एनसीसी की 53 सीट है। जिसके लिए दोबारा भी भर्ती प्रक्रिया कराई जाएगी इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के सूचना पट पर नजर रखे द्वितीय चरण की तारीख जल्द घोषित जाएगी।
.................