5 सितंबर - शिक्षक दिवस पर विशेष

👉 आज शिक्षक दिवस पर हम आपके सामने एक ऐसे शिक्षक की सफलता की कहानी प्रस्तुत कर रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच,मेहनत,लगन, शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से अनेक नवाचार,शिक्षा में तकनीक का प्रयोग,विद्यालय प्रबंधन से लेकर शिक्षण अधिगम तक की अनेक उत्कृष्ट गतिविधियों व उपलब्धियां को प्रयोगात्मक ढंग से सिद्ध करके बच्चों को शिक्षित करने हेतु अध्यापकों,अभिभावकों,समुदाय व के सामने अनेक उदाहरण प्रस्तुत किये। 👉 इनका नाम मौ० यामीन है। 👈
  👉 ये जनपद बाग़पत के खण्ड विकास क्षेत्र बड़ौत के ग्राम बडावद स्थित कंपोजिट जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। इससे पूर्व इन्होंने जनपद शामली के विद्यालय में कार्य करते हुए शून्यवत हो चुके व शिक्षा में पिछड़े विद्यालयों को आदर्श परिस्थितियों में परिवर्तित करने का सफल प्रयास किया।इन्होंने समाज में शिक्षा के प्रति एक जागरूकता पैदा करने के लिए ग्राम जनप्रतिनिधियों, विद्यालय प्रबंध समिति,अभिभावकों एवं समुदाय के सहयोग से विद्यालय में नामांकन व उपस्थिति बढ़ाने के लिए अनेक नवाचार और प्रयास किये। इन्हें शिक्षा विभाग व प्रशासन द्वारा जनपद स्तर पर अनेक प्रशस्ति-पत्र और प्रमाण-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
  👉  इनके उत्कृष्ट कार्यों के कारण ही वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार ,2020 में केंद्र सरकार द्वारा बच्चों के होम टाइम टेबल के लिए समय प्रबंधन करने पर नवाचार में राष्ट्रीय पुरस्कार तथा कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नवीन तकनीक विधाओं के प्रयोग करने पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
                             👉 प्रस्तुति नरेंद्र सिंह चौहान 
...........................
Comments