श्री राधा अष्टमी पर हवन का आयोजन

कैराना। नगर में श्री राधा अष्टमी के अवसर पर हवन व पूजन का आयोजन किया गया।
   शनिवार को श्री राधा अष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण राधा सेवा समिति द्वारा सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में पुजारी सत्संगी प्रसाद एवं दिवाकर शास्त्री द्वारा पूजन व हवन कराया गया, जिसमें मुख्य यजमान शगुन मित्तल सभासद रहे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूर्ण आहूतियां दी गई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर निपुण गर्ग, मनोज वर्मा, आर्यन सिंघल, रवि नामदेव, कमल सिंघल, रश्मि, रिमझिम, पदम, जुगमेंद्र, मनोज गोयल, राहुल वर्मा, अंकुर शर्मा, संदीप आदि मौजूद रहे। 
     बता दें, श्री कृष्ण राधा सेवा समिति द्वारा 30 सितंबर को मंदिर में श्री राधा अष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें माधवी शर्मा व मनोज शर्मा भजन संध्या करेंगे।
....................
Comments