👉 हापुड़ में लाठीचार्ज पर जताया आक्रोश, जमकर की नारेबाजी
👉 दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
कैराना। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के चलते जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में डीजीपी और प्रमुख सचिव का पुतला दहन किया। उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन शामली एट कैराना के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व महासचिव आलोक चौहान के नेतृत्व में कचहरी परिसर में अधिवक्ता एकत्र हुए। जहां उन्होंने हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में भारी आक्रोश जताया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने डीजीपी व प्रमुख सचिव के पुतले के साथ पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा दोनों पुतलों को दहन कर दिया गया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि हापुड़ में बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया है लेकिन, कई बार धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन दिए जाने के बाद भी लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान सत्यवीर, कृष्ण कुमार शर्मा, मजहर हसन, जयपाल सिंह कश्यप, शगुन मित्तल, रवि वालिया, मो आरिफ सिद्दीकी, सालिम चौधरी, आरिफ चौधरी, सरवेज जंग, मोहम्मद मुस्तफा, नायाब सिद्दीकी, नीरज चौहान, मोहम्मद अजमल, गौरव चौहान, आस मोहम्मद, बाबूराम, विनय शर्मा, इंतजार अहमद, अरशद अली चौहान व अशोक कुमार आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।
..................