कैराना। नगर पालिका परिषद में तैनात राजस्व निरीक्षक का नगर निगम कानपुर में इसी पद पर तबादला हुआ।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद कैराना में इस वर्ष माह जुलाई में शासन के निर्देश पर नगर निगम लखनऊ से राजस्व निरीक्षक धनीराम तिवारी को भेजा गया था। दो दिन पूर्व शासन से कैराना में तैनात राजस्व निरीक्षक धनीराम तिवारी का तबादला इसी पद पर नगर निगम कानपुर में हो गया। तबादला आदेश मिलने के साथ ही राजस्व निरीक्षक धनीराम तिवारी नगर पालिका परिषद कैराना ने रिलीव होने के पश्चात बुधवार को नगर निगम कानपुर मे अपनी आमद दर्ज करा दी है।
......................