👉 रोवर्स रेंजर्स मे पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे रोवर्स रेंजर्स यूनिट के अन्तर्गत प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. योगेंद्र कुमार,रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर नीतू त्यागी व रोवर्स प्रभारी डॉक्टर मुकेश ने मांं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात ईश्वरीय आराधना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गयी।
प्राचार्य प्रो. योगेंद्र कुमार ने अध्यक्षीय भाषण मे छात्र-छात्राओं को राष्ट्र सेवा के प्रति अर्पित होने के लिए प्रेरित किया। रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर नीतू त्यागी ने छात्राओं को सैनिटरी पैड्स वितरित करके हेल्थ हाईजीन के प्रति प्रोत्साहित किया।
डॉक्टर मुकेश ने सभी को अगले शिविर के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम मे रोवेर्स रङेर्स की ओर से लखनऊ जाने हेतु आपदा मित्रो के प्रशिक्षण हेतु छात्र छात्रों का चयन किया गया। कार्यक्रम का स्थगन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
..................