मलकपुर विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा


👉 मैं स्वच्छता के लिए स्वैच्छिक कार्य में प्रति वर्ष सौ घंटे अर्थात प्रति सप्ताह दो घंटे समर्पित करूंगा। मैं न तो गंदगी करूंगा और न ही दूसरों को गंदगी करने दूंगा।
कैराना (शामली)। प्राथमिक विद्यालय मलकपुर में स्वच्छता पखवाड़े की स्वच्छता प्रतिज्ञा दिलाई गई।
      प्राथमिक विद्यालय मलकपुर में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 01 सितम्बर से 15 सितम्बर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न कार्यक्रम निर्गत किये गये हैं।               महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ0प्र0 विजय किरन आनन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली कु. कोमल व  खंड शिक्षा अधिकारी कैराना कु. सचिन रानी के द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये हैं। 
      निर्गत निर्देश के अनुसार स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यालयों में 01 सितम्बर 2023 से 15 सितम्बर 2023 के मध्य स्वच्छता शपथ दिवस, स्वच्छता जागरूकता दिवस, सामुदायिक सहभागिता, ग्रीन स्कूल मुहिम, स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस, हाथ-धुलाई दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, स्वच्छ विद्यालय प्रदर्शनी दिवस, स्वच्छता कार्यकलाप दिवस तथा पुरस्कार वितरण दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्वच्छता पखवाड़े के समापन पर विधालय के बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मौ. वासिल अली, शेर खान, अशुंल व अजरा खातून आदि मौजूद रहे।
................

Comments