पूर्व उपमुख्यमंत्री की बहन के घर से जेवर व नगदी ले उड़े चोर
लखनऊ। राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा की बहन महमूदनगर, मलिहाबाद निवासी संध्या पाठक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात असलहे से लैस 3 चोर उनके घर मे घुस आए थे। 
        घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि सभी लोगों नींद में चोरों ने कुछ सुंघा दिया। इसके बाद चोरों ने घर की लाइट बंद कर कमरे के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद एक सोने की चेन, अंगूठी व कंगन पार कर दिए। 
     इंस्पेक्टर मलिहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 
      उधर, चोरी की एक अन्य घटना में मिर्जागंज द्वितीय निवासी स्व.तारिक की पुत्री अनमोल खान ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई जाहिर खान दुबई में नौकरी करता है, मैं ससुराल खालिसपुर में रहती हूं बीच बीच में भाई के घर आकर साफ सफाई कर वापस चली जाती हूं। शनिवार को जब घर आयी तो देखा सामान बिखरा पड़ा था। घर में लगा टीवी, इनवर्टर, बैटरी, दो गैस सिलेंडर चोर छत के रास्ते से ले उड़े। चोरों की तलाश की जा रही है।
.................
Comments