कैराना। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर पालिका परिषद में शिविर लगाकर सफाईकर्मियों की जांच की गई। इस दौरान उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई।
मंगलवार को नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. विकास बरनवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीम ने सफाई कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें दवाइयां भी देते हुए स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श दिया गया। इस दौरान पालिका के एसबीएम लिपिक मो.असलम अंसारी सहित आदि मौजूद रहे।
.......... ..........