बागपत। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग बागपत की ओर से तृतीय ऑनलाइन 'हौसला' शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा-2023 के समारोह पर मुख्य अतिथि शिक्षकों के शून्य निवेश नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाकर उनके नवाचारों के प्रचार प्रसार के लिए प्रसिद्ध अरविन्दों सोसायटी के राष्ट्रीय प्रमुख प्रशिक्षक अशोक शर्मा तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सहारनपुर के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य एस०एम० सिद्दीकी रहे।
अशोक शर्मा ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसके शीर्षक 'हौसला' को केंद्र में रखते हुए भारत की शिक्षा और विकास के आधार को प्रस्तुत किया।इस कार्यक्रम के आयोजक एवं संरक्षक श्रीमती अनुराधा शर्मा उप निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़ौत बागपत एवं सुश्री आकांक्षा रावत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत हैं।इसके संयोजक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन एवं सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार हैं तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी बागपत नीतू यादव एवं डॉ० भावना जैन ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम के संयोजक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन एवं सह संयोजक एआरपी बागपत जितेंद्र कुमार हैं तथा कार्यक्रम का सफल संचालन एसआरजी बागपत नीतू यादव एवं डॉ० भावना जैन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की कोर व टेक्निकल टीम के सक्रिय सदस्य के रूप में जनपद बस्ती से विमल आनंद, बुलंदशहर से नेशनल आईसीटी पुरस्कार प्राप्त फिरोज खान,डायट बागपत प्रवक्ता रविशंकर,बागपत से एसआरजी अमित कुमार मौर्य,एआरपी रविन्द्र सिरोही,श्याम सिंह व नीलम भास्कर का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों शिक्षक कवियों ने शिक्षा विषय की थीम 'निपुण भारत' पर अपनी रचनाओं के माध्यम से बच्चों को निपुण बनाने और जीवन में आगे बढ़ने के जज्बे को मजबूती से प्रस्तुत किया। इनमें प्रमुख रूप से जनपद शाहजहांपुर उमेश कुशवाह, बागपत से अमित गोयल व अजय कुमार शर्मा, पीलीभीत से मीना गंगवार,आगरा से प्रियंका गौतम,सहारनपुर से जीशान व ममता,बागपत से नीलम भास्कर,मेरठ से रीना काकरान व मनीषा गर्ग,गोण्डा से सुनील कुमार वर्मा, वाराणसी से अनिल कुमार, बिजनौर से सविता चौहान, रायबरेली से आचार्य देवानंद,बागपत से ज्योति सागर व भावना तोमर,प्रयागराज से फरहत माबूद व निशा मौर्या,बागपत से संदीप मलिक,मंजू भारती,आलोक गौड़,अशोक अंतिल,अंजलि, बुलंदशहर से दिव्य हंस, सीतापुर से अर्चना रस्तोगी व सिराज अहमद,झांसी से विनोद कुमार आदि ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध और निपुण भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया।
...................