👉 तेज तर्रार अधिकारी वीरेंद्र कसाना को मिला कैराना कोतवाली का चार्ज
👉 बोले, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ करेंगे कठोर कार्रवाई
कैराना। तेज तर्रार कार्यप्रणाली से खासी पहचान रखने वाले अधिकारी वीरेंद्र कसाना को एसपी ने कैराना कोतवाली की कमान सौंपी है। नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता है। इसके अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गत 19 सितंबर की रात में गांव बसेड़ा व मंडावर के बीच यमुना नदी में एसडीएम स्वप्निल यादव व सीओ अमरदीप मौर्य ने अवैध खनन पर छापेमारी की थी। इस मामले में लापरवाही के चलते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य व दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था। तभी से कोतवाली में नए प्रभारी की नियुक्ति नहीं हुई थी। अब एसपी अभिषेक ने तेज तर्रार कार्यप्रणाली से खासी पहचान रखने वाले अधिकारी वीरेंद्र कसाना को कैराना कोतवाली की कमान सौंपी है। उन्हें झिंझाना थाना प्रभारी के पद से कैराना भेजा गया है। शुक्रवार को नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने कोतवाली में पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है। वहीं, नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध स्मैक व शराब की तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। यदि कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों में संलिप्त पाया गया, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रहेगी। यदि किसी ने भी कोई अपराध किया, तो उन्हें चिह्नित कर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बता दें, एसआई वीरेंद्र कसाना एसओजी टीम के प्रभारी रह चुके हैं। एसओजी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक न्यायिक अधिकारी के आवास में हुई चोरी सहित कई घटनाओं का खुलासा किया था।
—————————————————