श्री रामलीला महोत्सव आठ से, निकाली ध्वज यात्रा
कैराना। नगर में श्री रामलीला महोत्सव का प्रारंभ आठ अक्टूबर से होने जा रहा है। इसे लेकर कमेटी की ओर से ध्वज यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।
      नगर में स्थित श्री गौऊशाला भवन में प्रतिवर्ष श्रीरामलीला महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार महोत्सव आगामी आठ अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को श्रीरामलीला कमेटी की ओर से ध्वज यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व पूजा—अर्चना की गई तथा ध्वज को तिलक किया गया। ध्वज यात्रा गौशाला रोड, मुख्य चौक बाजार व जोड़वा कुआं आदि से होते हुए माता बाला सुंदरी के मंदिर पर जाकर संपन्न हुई।
     इस दौरान श्री रामलीला का कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डिंपल अग्रवाल घोड़े पर बैठक लिए हुए थे। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, आलोक गर्ग, संजू वर्मा, प्रमोद कुमार गोयल, डॉ रामकुमार, सोनू नेता, राजेश नामदेव, अभिषेक गोयल, अशोक गर्ग, विजय नारायण, सुशील कुमार, सागर मित्तल, ऋषिपाल, मोहनलाल, राहुल कुमार, राकेश गोयल, विराट नामदेव, राकेश प्रजापत, अभिषेक भारद्वाज, अमित सेन, आशु सिंघल, अंकित जिंदल, अनिल गोयल, राकेश गर्ग, तुषार वर्मा, मुकुट लाल, डिंपल अग्रवाल, अनमोल शर्मा, अभिषेक सैनी व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
..........................

Comments