विजिलेंस व विद्युत टीम की छापेमारी, 12 पर मुकदमा

कैराना (शामली)। विजिलेंस व विद्युत विभाग की टीम ने नगर में छापेमारी की। इस दौरान 12 घरों में बिजली चोरी पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया।
       शनिवार को विजिलेंस व विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी की रोकथाम तथा बकाया वसूली हेतु नगर में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। इस दौरान मोहल्ला आलकलां सहित विभिन्न मोहल्लों में ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसमें 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। मौके की वीडियोग्राफी कराते हुए संबंधित व्यक्तियों के केबिल जब्त कर लिए गए। एसडीओ ओपी बेदी ने बताया कि सभी बिजली चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। टीम में विजिलेंस से हरपाल सिंह, जेई राकेश कुमार, टीजी—2 सचिन तिवारी व अमित राठी आदि मौजूद रहे।
.....................

Comments