कैराना। कस्बे की गौऊशाला भवन में श्री रामलीला महोत्सव में ताड़का वध और मिथिला नगरी में पहुंचे राम-लक्ष्मण की लीला का मंचन किया गया।
बृहस्पतिवार की रात्रि श्री रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन श्री रामलीला का शुभारंभ संजीव गोयल डीके पब्लिक स्कूल, डॉक्टर श्रीपाल कश्यप, सुशील शर्मा प्रधानाचार्य और डॉ राजेंद्र प्रबंधक सरस्वती विद्या मंदिर के द्वारा द्वीप प्रचलित कर किया गया l
श्रीरामलीला मंचन में गुरु विश्वामित्र ने राम लक्ष्मण को बताया कि ताड़का नामक राक्षसी बहुत भयंकर तथा अत्याचारी प्रवृत्ति की है। और मारीच सुभाहु आदि राक्षस उन्हें बहुत परेशान करते हैं l इस पर राम लक्ष्मण और ताड़का का युद्ध होता है और भगवान राम ताड़का का वध कर देते हैं। उसके उपरांत अहिल्या का उद्धार श्री राम द्वारा किया गया। मिथिला नरेश राजा जनक अपनी पुत्री सीता जी के स्वयंवर का विचार बनाते हैं। सीता स्वयंवर में गुरु विश्वामित्र से राम लक्ष्मण को भी लेकर आने के लिए जनक उनसे विनती करते है।
गुरु विश्वामित्र राम- लक्ष्मण को पूजा-अर्चना करने हेतु वाटिका से पुष्प लाने भेजते हैं। पुष्प वाटिका में राम लक्ष्मण दुर्गा माता के दर्शन करते हुए पूजा आदि करते हैं। इसी दौरान वहां पर सीता जी अपनी सखियों के साथ पहुंच जाती हैं, जहां रामचंद्र जी और सीता जी एक दूसरे को देख कर मन ही मन बहुत प्रसन्न होते हैं। और सीता जी दुर्गा माता से विनती करती है कि कल स्वयंवर में मेरे पति श्री राम ही हो जिस पर प्रसन्न होकर दुर्गा माता उनकी मनोकामना पूर्ण करने का उन्हें आशीर्वाद देती हैl
मंचन के दौरान रामचंद्र जी का अभिनय सतीश प्रजापति, लक्ष्मण जी का अभिनय राकेश प्रजापति, सीता जी का शिवम गोयल, बावली सखी का सागर मित्तल, सनी, शिव शर्मा सिद्धि जनक ऋषिपाल शेरवाल व विश्वामित्र जी का अभिनय आशु गर्ग ने किया।
इस इस अवसर पर जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट-अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी कैराना व महासचिव-आलोक गर्ग, डॉक्टर रामकुमार गुप्ता, राकेश गर्ग, नवीन शर्मा, संजू वर्मा, पंकज सिंघल, अतुल गर्ग, राजेश नामदेव, जय नारायण, पंडित मोहित शर्मा, रोहित बछास, डॉक्टर सुशील, सोनू कश्यप, आशु गर्ग, ऋषिपाल, सागर मित्तल, प्रमोद गोयल, सोनू नेता, राकेश वर्मा, अनिल मित्तल, संजीव जैन, दामोदर सैनी, आलोक चौहान एडवोकेट, सूरज वर्मा, पंकज सिंघल, मोहनलाल आर्य, विजय नारायण, राकेश वर्मा, सतीश कुमार, अभिषेक गोयल, राजेश नामदेव, डिंपल अग्रवाल, आशीष सैनी, आशीष नामदेव, रवि नामदेव,अमित सैन, राकेश सप्रेटा, सुशील सिंघल, अरविंद मित्तल, नीरज गर्ग, तुषार वर्मा, अभिषेक शर्मा, सचिन शर्मा, अमन गोयल व सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट आदि मौजूद रहें।
............