लक्ष्मण मूर्छा पर हनुमान जी लाए संजीवनी
कैराना। कस्बे में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी गौऊशाला भवन में श्री रामलीला महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
       रविवार की रात 15वेंं दिन प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि रामचंद्र जी युद्ध की तैयारी करते हैं रामचंद्र जी अपने भाई लक्ष्मण जी और हनुमान जी को युद्ध के लिए भेजते हैं।
      उधर, रावण अपने पुत्र मेघनाथ को सेना के साथ युद्ध के लिए भेजता है दोनों में घमासान युद्ध होता है तभी इंद्रजीत मेघनाथ लक्ष्मण जी पर ब्रह्मास्त्र चला देता है जिससे लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते हैं जब यह खबर रावण को पहुंचती है तो वह बेहद प्रसन्न होता है। 
        वही, रामा दल में शोक की लहर दौड़ जाती है जिस पर बिलखते हुए रामचंद्र जी इसका कोई उपाय पूछते हैं तो विभीषण जी उन्हें बताते हैं कि लंका में सुकेन वेद है जो इसका उपचार कर सकते हैं इस पर हनुमान जी सुखेन वेद को उनकी कुटिया सहित उठाकर ले आते हैं। और वेद जी देखने के बाद बताते हैं कि  विंध्याचल पर्वत पर संजीवनी बूटी नामक एक बूटी है जिससे लक्ष्मण की मूर्छा खुल सकती है। जिस पर रामचंद्र जी अपने सबसे अधिक प्रिय हनुमान जी को संजीवनी लेने के लिए भेजते हैं। 
    पर्वत पर जाने के बाद जब हनुमान बूटी की तलाश करते हैं तो उन्हें बूटी समझ नहीं आती है तो वह पूरा पर्वत ही उठा लाते हैं रास्ते में उन्हें भरत तीर मार कर घायल कर देते हैं। तब हनुमान जी उन्हें सारा वृतांत बताते हैं तो वह हनुमान जी को अपने तीर पर बैठाकर भेजते हैं संजीवनी बूटी देने के उपरांत लक्ष्मण जी की शक्ति खुल जाती है तो रावण कालनेमि को युद्ध के लिए भेजता है।
     लीला मंचन के दौरान राम का अभिनय सतीश प्रजापत, लक्ष्मण का अभिनय राकेश प्रजापत, सीता का अभिनय शिवम गोयल, हनुमान का अनुज प्रजापति, रावण का अभिनय सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, विभीषण का अभिषेक भारद्वाज, अंगद का वासु मित्तल, जामवंत का पीयूष गर्ग, साकी का राकेश गर्ग, प्रिंस व सूरज वर्मा, मेघनाथ का तुषार वर्मा, नल का देव गर्ग, निल का सौरभ कश्यप व सुग्रीव का प्रमोद गोयल ने किया l रावण के दरबार में सन्नी सागर मित्तल ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया l दर्शको की भारी भीड़ रही।
      इस दौरान मुख्य रूप से श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट व महासचिव आलोक गर्ग सहित डॉक्टर राम कुमार गुप्ता, राजेश नामदेव, अभिषेक गोयल, आलोक गर्ग, अरविंद मित्तल, राकेश सप्रेटा, मनोज सिंघल, मोहन लाल आर्य, विजय नारायण तायल, टिंकू, जानू, ऋषि पाल, अंकित, आशु, सोनू नेता, सुशील सिंगल व संजू वर्मा आदि मौजूद रहे l
.............
Comments