पत्नी को झुलसाने में पति गिरफ्तार,जेल भेजा


कैराना।पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने व आग लगाकर झुलसाने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया।
   नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी शबनम ने एक दिन पूर्व पुलिस को शिकायत की थी कि उसके ससुरालियों ने उसके साथ में मारपीट कर दी और आग लगाकर हाथ को जला दिया। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पति साजिद पुत्र फैय्याज निवासी मोहल्ला आलकलां कैराना को गिरफ्तार कर लिया, जिसका चालान संबंधित धाराओं में कर जेल रवाना कर दिया है।
-----------------
Comments