शादी के बंधन में एक—दूजे के हुए 61 युगल
कैराना। नगर पालिका व ब्लॉक की ओर से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाद योजना के तहत कार्यक्रमों में 61 युगल शादी के बंधन में बंध गए। उन्हें प्रमाण-पत्र और आवश्यक सामान भी दिया गया।
     बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से पालिका कार्यालय के बराबर में सराय मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम कैराना एवं अतिरिक्त प्रभार ईओ स्वप्निल कुमार यादव रहे। इस अवसर पर योजना में पंजीकृत 28 युगलों में 21 मुस्लिम युगल कार्यक्रम में पहुंचे, जिनके निकाह पढ़ाए गए। इसके बाद पालिकाध्यक्ष व एसडीएम ने नवयुगलों को प्रमाण-पत्र तथा आवश्यक सामान दिया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी प्रदीप कांत, पालिका के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, लेखाधिकारी राकेश कुमार, योजना लिपिक रविकांत, सफाई लपिक रविंद्र कुमार, जलकल लिपिक तासीम अली, गृह कर लिपिक इनाम हसन, प्रकाश विभाग लिपिक मोहम्मद असलम व अधिष्ठान लिपिक विपुल पंवार सहित पालिका के सभासदगण आदि मौजूद रहे। 
     उधर, ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यहां कार्यक्रम में 17 हिंदू युगलों के पंडित ने फेरे कराए, जबकि 23 मुस्लिम युगलों के निकाह पढ़ाए गए। एमएलसी ने सभी नवयुगलों को प्रमाण पत्र तथा आवश्यक सामान देते हुए आशीर्वाद दिया। बाद में नवयुगलों को विदा किया गया।
..............

Comments