बृहस्पतिवार को विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना में प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र कुमार के संरक्षण में तथा इलेक्टोरल साक्षरता क्लब के संयोजक डॉ उत्तम कुमार के द्वारा मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर डॉक्टर उत्तम कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता पंजीकरण केंद्र के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने बताया की 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राएं मतदाता बनने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया कि किसी राष्ट्र को सशक्त एवं श्रेष्ठ बनाने हेतु मतदाता किस तरह से उत्तरदायी हैं। मतदाताओं को बिना भेदभाव के जाति धर्म के बंधनों से हटकर सही प्रतिनिधि को चुनना चाहिए।
वही, डॉ मदनपाल एवं डॉ रामकुमार ने भी अपने वक्तव्य से छात्र छात्राओं को मतदान की उपयोगिता के बारे में बताया तथा छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक मतदाता पंजीकरण एवं आगामी चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया।
...............