कैराना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली के तत्वधान मे विधिक साक्षरता शिविर तथा गर्भवती महिला एवं महिलाओं के प्रति पुरुष समाज एवं परिवार का नैतिक कर्तव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सीमा वर्मा अपर जिला जज, डॉक्टर शैलेंद्र चौरसिया चिकित्साधीक्षक, डॉ विजेंद्र कुमार चिकित्साधिकारी, अतुल गर्ग ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, आरिश खान ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक एवं आशा एवं गर्भवती महिलाएं मौजूद रही।
गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उनके खान-पान एवं समय-समय पर चिकित्सा जांच के लिए प्रेरित किया गया तथा अपर जिला जज द्वारा महिलाओं को साफ एवं स्वच्छ रहने के साथ ही सेनीटेशन एवं हाइजीन के बारे में बताया गया।
डॉक्टर शैलेंद्र चौरसिया एवं डॉक्टर विजेंद्र कुमार द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार एवं समय-समय पर चिकित्सा जांच करने तथा महिला एवं गर्भवती महिलाओ के प्रति पुरुष की सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में बताया गया है।