ज्वाइंट डायरेक्टर ने हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण

कैराना। सहारनपुर से आए ज्वाइंट डायरेक्टर ने हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों को बेहतर सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए।
   शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव बधेव में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का ज्वाइंट डायरेक्टर सहारनपुर डॉ. मिनेश कुमार चावला ने निरीक्षण किया। उन्होंने हेल्थ सेंटर में व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान दवाइयों के स्टॉक में देखा गया कि कहीं कोई एक्सपायर की तो नहीं। हालांकि, ऐसा नहीं मिला। 
      उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सेंटर में आने वाले मरीजों को बेहतर ढंग से उपचार मिलना चाहिए। उन्हें कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा सफाई व्यवस्था में भी सुधार होना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को पूरी निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग आदि मौजूद रहे।
...........................
Comments