👉 नशीले पदार्थों की तस्करी में बदनाम रहा गांव
👉 नगर के मुख्य मार्ग पर लगवाए तीन कैमरे
कैराना। नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर बदनाम रहे गांव भूरा में पुलिस ने चारों ओर मुख्य प्वाइंटों पर नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इनसे हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा नगर में भी मुख्य मार्ग पर कैमरे लगवाए गए हैं।
गांव भूरा मादक पदार्थ और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री को लेकर काफी बदनाम रहा है। तस्करों के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करती रही है। अब कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने गांव में कंडेला रोड, भूरा मंदिर, झिंझाना रोड व जंधेड़ी रोड पर दस नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं, जिनका मॉनिटर गांव में ही बनवाया गया है।
कोतवाली प्रभारी ने शुक्रवार को गांव में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों व मॉनिटर की जांच की। उनका कहना है कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आपराधिक प्रवृत्ति एवं नशीले पदार्थों के तस्करों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, जिनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अपराधों पर लगाम लगेगी। इसके अलावा नगर में शामली बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर डिवाइडर के पोल पर भी तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, जिनकी सीधे कोतवाली से मॉनीटरिंग होगी।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि उपरोक्त कैमरे उच्च गुणवत्ता के हैं, जिनमें वाहनों के अधिक गति पर होने के बावजूद भी उनके नंबर प्लेट आसानी के साथ स्कैन हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
.........................