👉 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कश्यप सम्मेलन को किया संबोधित
👉 बोले, भाजपा में परिवारवाद की नहीं होती राजनीति, जनता को मिल रहा योजनाओं का लाभ
कैराना (शामली)। उत्तर प्रदेश केे सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है। हर तरफ सबकुछ चंगा है। उन्माद फैलाने की कोशिश करने वालों पर कानून का शिकंजा कसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अपराधी ने जुर्म किया, तो उसके खिलाफ कानून भी अपना काम करेगा और बुलडोजर भी चलेगा।
रविवार को गांव मंगलपुर में कश्यप समाज सम्मेलन में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कुमार कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधन किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में योगी सरकार ने आमजन की प्रत्येक समस्या के हल करने का प्रयास किया। लोगों को सुविधाएं दी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में अखिलेश सरकार में जाति—धर्म के नाम पर दंगा हुआ। माहौल इतना खराब हुआ कि इंसान दूसरे इंसान की जान का दुश्मन बन गया। लेकिन, योगी सरकार में कहीं एक भी कोई दंगा नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जुर्म किया, तो उनके खिलाफ कानून अपना काम करेगा और बुलडोजर भी चलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने यूपी के 15 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन देने काम काम किया है। प्रदेश में सड़कों का विकास हुआ है। एक्सप्रेस—वे और हाईवे बने है। आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, आवास योजना का सर्वसमाज के लोगों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैंकिंग दुनिया में सबसे आगे है।
उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार में परिवारवाद नहीं होता है। भ्रष्टाचार नहीं है। कांग्रेस नेता के घर से 200 से अधिक करोड़ रुपये मिले हैं। मोदी ने कहा था कि पाई—पाई का हिसाब होगा, जो हो रहा है। पांच राज्यों के विस चुनावों में से तीन में भाजपा की प्रचंड बहुमत ने बता दिया कि कांग्रेस आने वाली नहीं है। 2024 लोस चुनाव में फिर से मोदी की सरकार बनेगी। इस बार 400 के पार सीटें मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में पहली बार छात्रों को वजीफा मिलने जा जा रहा है। इससे पूर्व समाज के लोगों ने उनका फूल—मालाओं से स्वागत किया।
वहीं, भाजपा नेता मनीष चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भेदभाव नहीं है। सर्वसमाज के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है, जिनका लाभ जनता को दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमोद कश्यप, जसवंत कश्यप, बिजेंद्र कश्यप, डॉ भंवर, रमन, मनोज, सुनील, गुलाब, जयपाल सिंह, मुंशाद अली चौहान, देवेंद्र आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर, गांव जंधेड़ी में भी राज्यमंत्री का लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
------------------------------------